top of page
  • globalnewsnetin

मीत हेयर ने ओलम्पिक्स के लिए क्वालीफाई हुए अक्शदीप सिंह को फ़ोन कर दी मुबारकबाद


राँची में चल रही 10वीं नेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप में पंजाब की एथलीट मंजू ने 35 किलोमीटर वॉकिंग डिस्टेंस इवेंट में 2.57.54 समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। मानसा जिले के गाँव खैरा खुर्द की एथलीट मंजू ने इस साल होने वाली एशियाई खेल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप में अक्शदीप सिंह की उपलब्धि से मंजू द्वारा नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित होने पर मुबारकबाद दी। उन्होंने मंजू को एशियाई खेलों के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। इससे पहले मीत हेयर ने बीते दिन नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर पैरिस ओलम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई हुए पहले भारतीय एथलीट अक्शदीप सिंह और उसके पिता गुरजंट सिंह को निजी तौर पर फ़ोन कर बधाई दी। उन्होंने एथलीट को एशियाई और ओलम्पिक खेलों की तैयारी के लिए पंजाब सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही उसे नकद इनामी राशि से सम्मानित करेंगे। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस शनिवार काहनेके गाँव आकर निजी तौर पर बधाई देंगे।

0 comments
bottom of page