top of page
  • globalnewsnetin

श्री हिन्दू तख़्त ने की भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की सिक्योरिटी की मांग


चंडीगढ़: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज के प्रमुख सेवक प्रवीण कुमार ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की सिक्योरिटी की मांग की। महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद मोहाली में भगवान राम की डेढ़ सौ फीट ऊंची मूर्ति के लिए मंदिर - टूरिज्म कंपलेक्स बनने की दी जानकारी ।

गौरतलब है कि श्री हिंदू तख़त पंजाब सहित सारे देश में सनातन धर्म के संवर्धन व संरक्षण के लिए हिंदुओं को एकजुट करने में प्रयासरत है ।

श्री हिंदू तत्व के प्रमुख सेवक प्रवीण कुमार ने कहा कि एसजीपीसी की तर्ज पर सनातन धर्म के सभी मंदिरों के लिए पंजाब में एक हिंदू बोर्ड की गठन करना चाहिए वह उसके अंतर्गत सभी मंदिरों का कंट्रोल होना चाहिए ।


श्री हिंदु तख़्त के प्रमुख सेवक प्रवीण कुमार ने बताया की भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को पंजाब में हिंदुओं को धर्म परिवर्तन से बचने के बयानों पर ईसाई समुदाय से लगातार धमकी आ रही हैं , इसी संदर्भ में कन्हैया मित्तल के लिए सिक्योरिटी कवर की मांग की गई है

bottom of page