top of page
  • globalnewsnetin

हिमाचल विधान सभा में पहली बार हुआ ऐसा हंगामा कि मुख्यमंत्री को भी कहना पड़ा कि.......


शिमला (अच्युत धवन) हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही शुक्रवार को विपक्ष ने हंगामा कर दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। राज्यपाल ने अभिभाषण के 14 प्वाइंट पढ़े और 11:16 बजे अभिभाषण को खत्म कर दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है।

बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन जाने लगे। इस दौरान विधानसभा के काउंसिल चैंबर गेट पर राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े होकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सदन का गौरवमयी इतिहास रहा है। लेकिन आज के जैसी घटना इतिहास में कभी नहीं हुई। देश की अन्य विधानसभा में भी राज्यपालों से ऐसा व्यवहार कभी नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि नेतृत्व विफल हुआ इसी वजह से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लड़ने की क्षमता नहीं है। देश में कांग्रेस साफ हुई और हाल के चुनाव में भी पंचायत में जमीन नहीं थी, इसलिए ऐसा बर्ताव हुआ।

कांग्रेस में हर कोई पद के लिए लड़ रहा है। दल में भी कुछ लोग साथ नहीं थे। बजट सत्र के पहले दिन कभी  ऐसा नहीं हुआ कि नियम 67 को मूव किया गया हो। राज्यपाल, संविधान से लड़ाई वो भी इस ऐतिहासिक सदन में। राज्यपाल के साथ ऐसा व्यवहार पूरे देश में कभी नहीं हुआ जो आज यहां हुआ है। जिस कल्चर को ये सदन में लाने का प्रयास कर रहे, उससे जाहिर है कि इनकी जमीन खिसक गई है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि जमीन पर रहिये वरना जमीन में गाड़ देते हैं लोग।


0 comments
bottom of page