top of page
  • globalnewsnetin

हरियाणा-सस्केचेवान शैक्षणिक गोलमेज सम्मेलन का हुआ आयोजन


हरियाणा विदेश सहयोग विभाग द्वारा आज पंचकूला में हरियाणा-सस्केचेवान शैक्षणिक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा और सस्केचेवान के बीच शैक्षणिक व कौशल विकास के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की पहचान, सुविधा, समर्थन, मजबूती पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री अनंत प्रकाश पांडे ने कहा कि हरियाणा सरकार कौशल विकास, शैक्षणिक अनुसंधान, छात्र व फैकल्टी अनुसंधान, पाठ्यक्रम विकास जैसे क्षेत्रों में सस्केचेवान के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन प्रयासों को और सुदृढ़ करने के लिए सस्केचेवान पॉलिटेक्निक की विशेषज्ञता का लाभ लिया जाएगा।


सम्मेलन में सुश्री एनी फू, डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन, क्रिस्टन क्रेग, एसोसिएट डीन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी, सुशील सेली, क्षेत्रीय प्रबंधक - दक्षिण एशिया, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा, सस्केचेवान पॉलिटेक्निक तथा विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री कृष्ण कुमार कटारिया सहित सरकार के विभिन्न विभागों, संस्थानों के अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

0 comments
bottom of page