top of page
  • globalnewsnetin

हिट एंड रन कानून: सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह! ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपील


खबर है कि सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि परिवहन कर्मचारी तत्काल अपने काम पर वापस लौटेंगे।  उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम दोबारा शुरू करने की अपील की है।

 

गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठकदिल्ली में ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने ये भरोसा दिलाया है कि हिट एंड रन का नया कानून फिलहाल लागू नहीं होगा। इसके लिए पहले ट्रांसपोर्टर्स से बातचीत की जाएगी और फिर कानून पर कोई निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि हिट एंड रन केस को लेकर पहले से कानून है, लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई थी। अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है, साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है लेकिन अब इसमें वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया था जिसके विरोध में देशभर में ट्रांसपोर्ट्स की हड़ताल दो दिन से चल रही थी जो अब खत्म हो गई है।

bottom of page