top of page

अवार्ड का सम्मान करें कंगना, गांधी के योगदान को भुला नहीं सकते: जैन

महात्मा गांधी ने आजादी के बाद नहीं लिया कोई पद, तो सत्ता के भूखे कैसे चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रणौत को उन्हें मिले पुरस्कार का सम्मान करना चाहिए। उनका देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुलाने की कोशिश करना तथा अनर्गल टिपण्णी करना निराशाजनक है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। आज यहां जारी बयान में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचार थे, जिन्होंने बिरादरी से ऊपर उठकर सामाजिक उत्थान और विशेष तौर पर भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन के प्रति देश ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों लोगों के मन मे अच्छी भावना एवं सम्मान है। लेकिन फ़िल्म अभिनेत्री द्वारा उन्हें सत्ता का भूखा बताकर उनकी दशकों तक देश की अखंडता और आजादी को लेकर किए गए सफल प्रयासों पर अंगुली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अपना योगदान दिया और आजादी के बाद कोई पद भी नहीं लिया, तो कैसे उन्हें सत्ता का भूखा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्मान की गरिमा रखना उसके पात्र का दायित्व होता है, लेकिन जिस प्रकार से अभिनेत्री अलग-अलग मौके पर अपने विचार रख रही हैं। राजीव जैन ने कहा कि अभिनेत्री को अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और वैश्य समुदाय इसके लिए क्षुब्ध है और उसमें नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने समय रहते माफी नहीं मांगी तो हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेगा।

अवार्ड का सम्मान करें कंगना, गांधी के योगदान को भुला नहीं सकते: जैन
bottom of page