top of page

डिप्टी सीएम ने 105 पटवारियों को किया सम्मानित-50 पटवारियों को मिले मोटरसाइकिल

जींद (ग्लोबल न्यूज़) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज जींद में सम्मानित किया गया। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया। इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको ईनाम दिया है। इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले छह माह में मोबाइल सोफ्टवेयर से जीपीएस के माध्यम से फसलों की मौके पर जाकर गिरदावरी की जाएगी। इसकी किसान को तुरंत सूचना मिल जाएगी कि फसल को हुआ नुकसान कितना दर्ज किया गया है। यही नहीं हमारा प्रयास रहेगा कि प्रभावित किसान को 30 दिन में मुआवजा मिल जाए। उन्होंने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, उपमुख्यमंत्री की इस घोषण से पटवारी इतने खुश हुए कि कई देर तक तालियों की गडग़ड़ाहट जारी रही। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज सम्मानित किया गया है, जमीन की रजिस्ट्रियों के मामले में 7-ए के तहत जिन पटवारियों के खिलाफ जांच चल रही है,वह पूरी की जाएगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने आज जींद में प्रदेश स्तरीय समारोह में चरखी दादरी जिला के पटवारी पवन कुमार व प्रवीन कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रघबीर सिंह, धर्मबीर सैनी व हरिचरण को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मनित किया। इनके अलावा, हिसार जिला के कमल व बलबीर सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रविकांत, सोमराज व कपिल मेहता को प्रशंसा-पत्र, रोहतक जिला के सुरेंद्र व भगवंत दयाल को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा हेमंत, जितेंद्र व राकेश कुमार को प्रशंसा-पत्र,पलवल जिला के दारा सिंह व राजकुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा योगेश कुमार,भूपेंदर शर्मा व विनोद शर्मा को प्रशंसा-पत्र,फतेहाबाद जिला के सतीश कुमार व सुरिंदर कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा जसबीर सिंह, राजेंद्र सिंह व ईश्वर सिंह को प्रशंसा-पत्र, फरीदाबाद जिला के जितेंद्र सिंह व मोहम्मद आबिद को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा आनंद कुमार, कपिल व मुखत्यार सिंह को प्रशंसा-पत्र,जींद जिला के प्रवीन नैन व मनोज कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा श्रीनिवास, विरेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह को प्रशंसा-पत्र, पंचकुला जिला के जयव्रत व कुलदीप सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा कुमारी कायनात, कमल कुमार व गुरजिंदर सिंह को प्रशंसा-पत्र, अंबाला जिला के हरपाल व सुखचैन सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा दलबीर सिंह, सर्बजीत सिंह व अमित कुमार को प्रशंसा-पत्र, सिरसा जिला के दर्शन सिंह व सुमित कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रोहताश,कैलाश चंद्र व रोहताश को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मािनत किया गया है।

डिप्टी सीएम ने 105 पटवारियों को किया सम्मानित-50 पटवारियों को मिले मोटरसाइकिल
bottom of page