top of page
  • globalnewsnetin

उदयनिधि स्टालियन के बयान पर भड़के चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ता


तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के हिंदू धर्म को लेकर दिये गये अपमानजनक बयान और कांग्रेसी नेताओं मयंक ठाकरे, के अलागिरी द्वारा उसके किए समर्थन के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के अगवाई में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आज एक विरोध मार्च का आयोजन किया। मार्च भाजपा प्रदेश कार्यालय सेक्टर 33 से शुरू होकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सेक्टर 35 पर समाप्त होना था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी का हवाला देते हुए इसे सेक्टर 34 आकाशवाणी के बाहर ही रोक लिया गया और वहीं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप "दशानंद @आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का पुतला जलाया और धर्म विरोधी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी की । प्रदेश अध्यक्ष अरुण सुद ने कड़ी चेतावनी देते हुए दशानंद आई एन डी आई ए गठबंधन को सनातन धर्म विरोधी बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म के विरुद्ध रही है, इस से पहले अनेक आक्रमणकारियों ने सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन सब नाकामयाब रहे, ऐसे ही यह इं.डि.या एलायंस भी सनातन धर्म को समाप्त करने में सफल नहीं होगा । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने भी जमकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा के भाजपा, कांग्रेस को लोगों को धर्म के नाम पर बांट कर वोट बटोरने की राजनीति सफल नहीं होने देगी। भट्टी ने कहा के वह जल्दी ही उदयनिधि के खिलाफ प्रदेश भाजपा की तरफ से पुलिस कंप्लेंट फाइल करेंगे।


bottom of page