top of page
  • globalnewsnetin

एमजी मोटर इंडिया ने पूरे देश में ‘सर्विस कैंप’ लगाने की घोषणा की


चंडीगढ़: 99 साल पुरानी विरासत के साथ ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए वार्षिक सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है। पूरे देश में ये सर्विस कैंप 4 जुलाई से 18 जुलाई तक भारत में एमजी के सभी अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर लगाए जाएंगे। सर्विस कैंप के दौरान एमजी के ग्राहकों को निशुल्क 25 प्वाईंट वैहिकल हैल्थचेक अप, मुफ्त कार वॉश, मुफ्त बैटरी हैल्थ चेकअप, एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत तक की छूट, इंजन ऑयलपर आकर्षक छूट, टायर बदलवाने पर विशेष ऑफर और वैल्यू एडेड सेवा ओंपर 20 प्रतिशत तक की छूट जैसे ऑफर दिए जायेगे। इस घोषणा के बारे में राजेश महरोत्रा, डायरेक्टर, आफ्टर सेल्स, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी मोटर इंडिया में हम पूरी तरह से एमजी मालिकों पर केंद्रित हैं। हमारे कैंप में प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स द्वारा दी गई सर्विस से हमारे ग्राहकों को ड्राईविंग का सुगम अनुभव मिलेगा, जिससे उन्हें मन की शांति प्राप्त होगी। एमजी अपने ग्राहकों को बेहतर सेल्स एवं आफ्टर सेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जे.डी. पॉवर 2021 और 2022 की इंडिया सेल्स सैटिस्फैक्शन स्टडी (एसएसआई) मेंनं. 1 स्थान पर आ चुका है और इंडिया कस्टमर सर्विस इंडैक्स स्टडी (सीएसआई) में नं. 1 स्थान पर है।


bottom of page