top of page
  • globalnewsnetin

पंजाब पुलिस ने आतंकी रिंदा के 3 गुर्गे पकड़े:गैंगस्टर सोनू खत्री के साथ मिलकर करते थे काम


मोहाली : पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में आतंकी हरविंदर रिंदा के 3 गुर्गों को काबू किया है। यह हरियाणा के गैंगस्टर सोनू खत्री के साथ मिलकर काम करते थे। तीनों शूटर हैं। पकड़े गए गैंगस्टरों की पहचान जसकरण सिंह उर्फ जस्सी लोधिपुर, जोगराज सिंह उर्फ जोगा फोल्हड़ीवाल, और सुखमन सिंह उर्फ सुखमन बराड़ के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने तीनों गैंगस्टरों के पकड़े जाने के बाद ट्वीट कर कहा कि तीनों को केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टेररिस्ट फोर्स (AGTF) ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को नेपाल बॉर्डर, जबकि दो को हरियाणा राज्य के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। तीनों से विदेश में बनी पिस्तौल बरामद की गई हैं। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने कहा कि तीनों पकड़े गए गैंगस्टर कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरकपुर के लोहगढ़ में मेट्रो प्लाजा में 21 जुलाई 2023 दिनदहाड़े गोलीकांड को इन्होंने ही अंजाम दिया था। इसमें दो युवक इंद्रजीत सिंह और सत्येंद्र सिंह घायल हुए थे। एक युवक की जांघ पर गोली लगी, जबकि दूसरे को दो गोलियां लगी थी। पुलिस को मौके से गोलियों के चार खाली खोल बरामद किए थे। वारदात का CCTV वीडियो भी सामने आया था। उन्होंने कहा आतंकी रिंदा के एसोशिएट रहे तीनों गैंगस्टरों की 5 हत्या के मामलों और 7 हत्या की कोशिश के मामलों में शमूलियत रही है। उन्होंने कहा कि इन पर और भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। आतंकती हरिंदर सिंह रिंदा तीनों पकड़े गए गुर्गे गैंगस्टर सोनू खत्री के लिए काम करते। उसी के इशारे पर वारदातों को अंजाम देते थे। DGP गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सोनू खत्री के निर्देश पर पंजाब राज्य में सनसनीखेज अपराध करते थे और अपराध करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों और नेपाल में स्थित ठिकानों में शरण लेते थे।

bottom of page