top of page
  • globalnewsnetin

पीजीआई के पूर्व प्रोफेसर डॉ सेन इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चुने गए


चंडीगढ़, : पीजीआई के पूर्व प्रोफेसर डॉ (प्रो) रमेश सेन को इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया है। डॉ सेन वर्तमान में मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली में आर्थोपेडिक्स के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं ।

डॉ सेन 2014 में पीजीआई से प्रोफेसर के तौर पर रिटायर्ड हुए थे। अपने 35 वर्ष से अधिक के अपने कैरियर के दौरान उन्होंने 20 बुक चैप्टर व लगभग 250 रिसर्च पेपर लिखे हैं। उन्होंने 500 से अधिक गेस्ट लेक्चर दिए हैं व उनके नाम से पांच रिसर्च पेटेंट भी हैं।

डॉ सेन को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त है, जिसमें रिवीजन आर्थोप्लास्टी सर्जरी से निपटने का लंबा अनुभव शामिल है। वह इससे पहले इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन, नॉर्थ ज़ोन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ पेल्वी-एसिटेबुलर सर्जन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।



0 comments
bottom of page