top of page

Search Results

15607 items found for ""

  • आरडब्ल्यूए सदस्यों के लिए पहला सेेवोकॉन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा आयोजित

    आरडब्ल्यूए सदस्यों के लिए पहला सेेवोकॉन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा आयोजित हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत, उद्घाटन मुख्य सचिव करेंगे चंडीगढ़ (अदिति) रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को उनके कानूनी अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के लिए 29 अप्रैल, 2022 को हरियाणा में पहली बार गुरुग्राम में सेमिनार, वर्कशॉप तथा कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम को सेवोकॉन का नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल करेंगे और समापन सत्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। सेवोकॉन के आयोजन को लेकर आज हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी गुरुग्राम के चेयरमैन डॉ. के के खंडेलवाल तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम में लोक निर्माण विश्राम गृह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में डा. खंडेलवाल ने बताया कि जिला प्रशासन गुरुग्राम , उद्योग एवं वाणिज्य विभाग , सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा ‘मेकिंग मॉडल गुरुग्राम ‘ , यूनाइटेड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन , यूनाइटेड एसोसिएशन ऑफ न्यू गुरुग्राम तथा अन्य रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों फरवरी माह में आयोजित अर्बन डेवलपमेंट कॉन्क्लेव में सहमति दी थी। डा खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आरडब्ल्यूए में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है । यह कार्यक्रम समस्या निवारण का प्लेटफार्म न होकर आरडब्ल्यूए से संबंधित व्यवहारिक मुद्दों को सुलझाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन सत्र में डेव्लपर से आरडब्ल्यूए को आवासीय सोसायटी हैंडओवर करने के लिए एसओपी जारी की जा सकती है और विचार विमर्श के बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट पर भी पॉलिसी लाई जा सकती है। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम भी बन सकता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के समक्ष रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रोजेक्ट हैंडओवर होने तथा बाद में उसके प्रबंधन आदि से संबंधित आ रही दिक्कतों के बारे में विचार विमर्श करने के बाद ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है और उन विषयों को सेवोकॉन के एजेंडे में शामिल किया गया है ताकि उन विषयों पर चर्चा हो और उनके समाधान के लिए कोई कानूनी प्रणाली विकसित हो। उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए सोसायटियां हरियाणा रजिस्ट्रेशन ऑफ सोसाइटीज एक्ट के तहत पंजीकृत होती हैं। इन सोसायटियों के सदस्यों में जानकारी के अभाव में रजिस्ट्रेशन संबंधी तथा अन्य आंतरिक कुप्रबंधन का समाधान क्या हो सकता है ,ऐसे विषयों पर सेवोकॉन कार्यक्रम में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा होगी।

  • इंडिया इंटरनेशनल फूड एंड एग्री वीक का केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ

    इंडिया इंटरनेशनल फूड एंड एग्री वीक का केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ नई दिल्ली, (ग्लोबल न्यूज़) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल फूड एंड एग्री वीक का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए क्रांतिकारी कृषि कानूनों का देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मौजूदा मंडी प्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि किसानों को स्वंतत्रता मिलने व वैकल्पिक बाजार उपलब्ध होने से अब किसान अपनी उपज मंडी परिसर के बाहर भी, किसी को- कहीं भी- कभी भी उचित दाम पर बेच सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। एग्रो एंड फूड टेक के 14वें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार कृषि एवं खाद्य क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए अनेक सुधार और पहल की गई हैं। नए रिफार्म्स के अंतर्गत 'एक देश-एक बाजार' तथा फार्म-गेट अधोसंरचना के माध्यम से आमूलचूल बदलाव आएगा और किसानों की आय बढ़ेगी। नए कृषि कानून से किसानों के हित में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। कतिपय लोग अपने निजी स्वार्थों के चलते भ्रम फैला रहे हैं, गुमराह करने की असफल कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे देश के जागरूक किसान भाई उनकी ये चालें बखूबी समझते हैं। एमएसपी व मंडी प्रणाली जारी रहने के साथ ही नए प्रावधान के तहत संविदा खेती का जो करार होगा, वह केवल किसानों की फसल के लिए ही होगा, जमीन किसानों की अपनी ही रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय खाद्यान व किराना बाजार विश्व का छठां सबसे बड़ा है। भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, देश के खाद्य बाजार का 32 % होने के साथ ही देश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। युवाओं द्वारा ज्यादा उपभोग की आदतें इसे और भी बड़ा बना रही हैं । श्री तोमर ने सीआईआई के, कृषि क्षेत्र में दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की और कहा कि ये वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ गठबंधन कर रहे हैं। विश्व खाद्य दिवस के इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने 'अन्न देवो भवः' पर जागरूकता अभियान भी शुरू किया है।इस अभियान का उद्देश्य किसानों का सम्मान करना और भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करना है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश को एक लचीली खाद्य अर्थव्यवस्था और दुनिया की खाद्य फैक्ट्री बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 23.9% की गिरावट आई।हालांकि, कृषि एकमात्र ऐसा क्षेत्र बना रहा जिसने सकारात्मक 3.4% वृद्धि दर दर्ज करके भारतीय अर्थव्यवस्था को गति दी।यदि कृषि क्षेत्र ने भारतीय सकल घरेलू उत्पाद का प्रदर्शन नहीं किया होता तो शायद और गिरावट दर्ज की जाती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपएके पैकेज की घोषणा की है।इस पैकेज के तहत एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।श्री तोमर ने कहा कि हमें अपने देश के किसानों पर गर्व है और उनकी मेहनत के कारण देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है, देशवासियों की जरूरतें पूरी हो रही हैं, खाद्यान्न सरप्लस है।भारत सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के माध्यम से मेगा फूड पार्क योजना के तहत वित्त पोषित 37 फूड पार्कों को मंजूरी दी है, जिनमें से 20 चालू हो चुके हैं। सीआईआई एग्रो एंड फूड टेक 2020 के अध्यक्ष अजय एस श्रीराम ने कहा,"1994 में अपनी स्थापना के बाद से, सीआईआई एग्रो टेक ने दुनिया भर के कृषि व्यवसाय समुदायों को एक साथ लाया है। वर्तमान मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एग्रो टेक इंडिया के 14वें संस्करण को अब ' एग्रो एंड फूड टेक 'इंडिया इंटरनेशनल फूड एंड एग्री वीक 'के रूप में नामित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी कृषि बिरादरी और कृषि उद्योग के हितधारकों को कृषि और संबंधित प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति की महत्वपूर्ण जानकारी और ज्ञान से वंचित नहीं किया जा सके।चावल मूल्य श्रृंखला में, हरियाणा में किसान ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी की शुरुआत से लाभान्वित हो रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप निर्यात में वृद्धि हुई है।कंपनी 2024 तक 5000 किसानों को इस पहल को बढ़ाने की योजना बना रही है।

  • आईलैटस केंद् खोलने की अनुमति देने का सरकार का निर्णय तर्कहीन ,ਆਈਲੈਟਸ ਸੈਂਟਰ ਖੋਲਣ ਦੀ ਆਗਿਆ ਸਰਕਾਰ ਦਾ...

    आईलैटस केंद् खोलने की अनुमति देने का सरकार का निर्णय तर्कहीन ,ਆਈਲੈਟਸ ਸੈਂਟਰ ਖੋਲਣ ਦੀ ਆਗਿਆ ਸਰਕਾਰ ਦਾ... उच्च शिक्षा का हो रहा पतन - डॉ. तेजिंदर कौर मोहाली (गुरप्रीत) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति,शिक्षा निदेशालय, बहादुरगढ़ (पटियाला) श्री अमृतसर साहिब के प्रबंधन के तहत शिक्षण संस्थानों की प्रबंधक डॉ तेजिंदर कौर धालीवाल ने पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा संस्थान को बंद करने और इसके विपरीत आईलैटस सैंटर को खुला रखने को तर्कहीन और मनमाना करार दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते पंजाब सरकार ने कालेजो को बंद करने का आदेश दिया है, जबकि पूरा पंजाब में निजी तौर पर संचालित सभी आईलैटस केंद्र बिना किसी बाधा के चल रहे हैं। क्या सरकार मानती है कि इन केंद्रों पर कोरोना का असर नहीं होगा?आईलैटस केंद्र को दी गई अप्रत्यक्ष छूट सरकार की पक्षपातपूर्ण नीति का जीता जागता उदाहरण है। ऐसा करके विभिन्न मोर्चों पर विफल सरकार लाखों छात्रों को गुमराह कर रही है और साथ ही पंजाब के छात्रों को विदेशों में धकेलने की साजिश रच रही है। डॉ. धालीवाल ने पंजाब सरकार से उच्च शिक्षा संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों के हित में संस्था को तुरंत खोलने और आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए कोरोना के कामकाज के लिए तत्काल आदेश जारी करने की अपील की ताकि छात्रों की शिक्षा को कोई खतरा न हो। ਸ਼ੋ੍ਮਣੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਅੰਮਿ੍ਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪ੍ਬੰਧ ਅਧੀਨ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿੱਦਿਅਕ ਅਦਾਰਿਆਂ ਦਾ ਪ੍ਬੰਧ ਚਲਾ ਰਹੇ ਡਾਇਰੈਕਟੋਰੇਟ ਆਫ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ, ਬਹਾਦਰਗੜ (ਪਟਿਆਲਾ) ਦੇ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਤੇਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਉਚੇਰੀ ਵਿੱਦਿਅਕ ਸੰਸਥਾਵਾ ਨੂੰ ਬੰਦ ਰਹਿਣ ਅਤੇ ਇਸ ਤੋਂ ਉਲਟ ਆਈਲੈਟਸ ਸੈਟਰ ਨੂੰ ਖੁੱਲਾ ਰੱਖਣ ਦੇ ਫੈਸਲੇ ਨੂੰ ਤਰਕਹੀਣ ਤੇ ਆਪ ਹੁਦਰਾ ਫੈਸਲਾ ਦੱਸਿਆ। ਉਹਨਾ ਕਿਹਾ ਕੋਰੋਨਾ ਕਾਲ ਕਾਰਨ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਾਲਜਾ ਨੂੰ ਬੰਦ ਰਹਿਣ ਦਾ ਆਦੇਸ਼ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਜਦੋ ਕਿ ਸਮੁੱਚੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਤੌਰ ਤੇ ਚੱਲ ਰਹੇ ਆਈਲੈਟਸ ਸੈਂਟਰ ਬਿਨਾ ਕਿਸੇ ਰੋਕ ਟੋਕ ਦੇ ਚੱਲ ਰਹੇ ਹਨ। ਕੀ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਇਹ ਮੰਨਣਾ ਹੈ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਦਾ ਪ੍ਭਾਵ ਇਹਨਾ ਸੈਂਟਰਾਂ ਉਪਰ ਨਹੀ ਹੋਵੇਗਾ ? ਆਈਲੈਟਸ ਸੈਂਟਰ ਨੂੰ ਅਸਿੱਧੇ ਰੂਪ ਵਿੱਚ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਇਹ ਛੋਟ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਪੱਖਪਾਤੀ ਨੀਤੀ ਦਾ ਮੂੰਹ ਬੋਲਦਾ ਉਦਾਹਰਨ ਹੈ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪਹਿਲੂਆਂ ਤੇ ਫੇਲ ਰਹੀ ਸਰਕਾਰ ਅਜਿਹਾ ਕਰਨ ਨਾਲ ਜਿੱਥੇ ਲੱਖਾ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਗੁੰਮਰਾਹ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉਥੇ ਨਾਲ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਬੇਕੀਮਤੀ ਮਨੁੱਖੀ ਸਰੋਤਾ ਨੂੰ ਬਾਹਰਲੀ ਮੁਲਕ ਦੀਆਂ ਧਰਤੀਆਂ ਤੇ ਧੱਕਣ ਦੀ ਕੋਜੀ ਸਾਜਿਸ਼ ਰਚੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਡਾ. ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਉਚੇਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਸੰਸਥਾਵਾ, ਅਧਿਆਪਕਾ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਹਿੱਤਾ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸੰਸਥਾਵਾ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਖੋਲਣ ਅਤੇ ਕੋਰੋਨਾ ਦੇ ਚਲਿਦਆਂ ਲੋੜਾਂ ਦੀਆਂ ਸਾਵਧਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਤਦੇ ਹੋਏ ਕੰਮ ਕਾਜ ਕਰਨ ਦੇ ਤੁਰੰਤ ਆਦੇਸ਼ ਜਾਰੀ ਕਰੇ ਤਾਂ ਜੋ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਪੜਾਈ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਵੇ।

  • Punjab to Commemorate Teachers' Day as a mark of respect to vanguard role of teachers in elections

    Punjab to Commemorate Teachers' Day as a mark of respect to vanguard role of teachers in elections Chandigarh, (Gurpreet) : In order to recognise the immense contribution of teachers in the electoral process, the Chief Electoral Officer (CEO) Punjab has decided to commemorate Teacher’s Day in a befitting manner. Disclosing this here today an official spokesperson said that a special event has been planned whereby all 22 districts of Punjab shall hold a contest, to be open to all teaching staff from schools, colleges, ITIs, Polytechnics of government as well as government aided institutes, who have worked as Presiding Officers/Polling Officers/Block Level Officers/ Supervisors/Master Trainers etc. during elections in the past or are currently rendering their services in the electoral process. Entries are solicited for a write-up not exceeding 500 words on any of three topics 1. “Experiences during Elections”, 2. “Suggestions for making election duty more pleasant”, 3.“Challenges during elections duty amid COVID-19” spokesperson said that best entry from each of the 22 districts will be given a certificate and the top three entries from the selected 22 best entries from all the districts shall be given a cash prize and a certificate each. State level winners will also be honored during the National Voter's Day on 25th January. He further said that participants shall submit their entries to district SVEEP Nodal Officers by Aug.31, 2020.

  • अमन अरोड़ा द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी केंद्रीय मंत्री के साथ मुलाकात

    अमन अरोड़ा द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी केंद्रीय मंत्री के साथ मुलाकात स्वचछ एवं वातावरण समर्थकीय ऊर्जा के उत्पादन और प्रयोग में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने के लिए पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी केंद्रीय मंत्री श्री आर.के. सिंह के साथ नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजैक्टों से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। राज्य में 100 मैगावॉट के बायोमास पावर प्रोजैक्टों को स्थापित करने के लिए वाएबिलिटी गैप फंडिंग (वी.जी.एफ.) की माँग करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि यह प्रस्तावित प्रोजैक्ट सालाना 10 लाख टन धान की पराली का उपभोग करेंगे। इससे पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान होने के साथ-साथ वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने श्री आर.के. सिंह को इन 100 मैगावॉट के बायोमास पावर प्रोजैक्टों के लिए 5 करोड़ रुपए प्रति मैगावॉट वी.जी.एफ. देने की माँग पर विचार करने की विनती की। पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पराली को ईंधन के तौर पर बरतने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से पंजाब नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा सकता है, जो सभी के हित में होगा।

  • अवार्ड का सम्मान करें कंगना, गांधी के योगदान को भुला नहीं सकते: जैन

    अवार्ड का सम्मान करें कंगना, गांधी के योगदान को भुला नहीं सकते: जैन महात्मा गांधी ने आजादी के बाद नहीं लिया कोई पद, तो सत्ता के भूखे कैसे चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रणौत को उन्हें मिले पुरस्कार का सम्मान करना चाहिए। उनका देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुलाने की कोशिश करना तथा अनर्गल टिपण्णी करना निराशाजनक है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। आज यहां जारी बयान में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचार थे, जिन्होंने बिरादरी से ऊपर उठकर सामाजिक उत्थान और विशेष तौर पर भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन के प्रति देश ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों लोगों के मन मे अच्छी भावना एवं सम्मान है। लेकिन फ़िल्म अभिनेत्री द्वारा उन्हें सत्ता का भूखा बताकर उनकी दशकों तक देश की अखंडता और आजादी को लेकर किए गए सफल प्रयासों पर अंगुली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अपना योगदान दिया और आजादी के बाद कोई पद भी नहीं लिया, तो कैसे उन्हें सत्ता का भूखा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्मान की गरिमा रखना उसके पात्र का दायित्व होता है, लेकिन जिस प्रकार से अभिनेत्री अलग-अलग मौके पर अपने विचार रख रही हैं। राजीव जैन ने कहा कि अभिनेत्री को अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और वैश्य समुदाय इसके लिए क्षुब्ध है और उसमें नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने समय रहते माफी नहीं मांगी तो हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेगा।

  • आईपीएल को लेकर सट्टा जोरों पर

    आईपीएल को लेकर सट्टा जोरों पर चंडीगढ़ (अदिति)- हरियाणा पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में रेवाड़ी जिले से तीन लोगों को 5,71,900 रुपये की नगदी व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया है।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टीम को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली थी कि मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने का काम चल रहा है और यह कार्य दो मनचंदा सोसाइटी निवासी दो लोग अपने फ्लैट पर कर रहे हैं।यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारकर दिल्ली कैपिटल (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5,71,900 रुपये नकद, 12 फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप और दो नोटपैड भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण सिंह, ओम प्रकाश उर्फ शम्मी और मोहित के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • Punjab names five government schools after martyrs and freedom fighters

    Punjab names five government schools after martyrs and freedom fighters Reforms introduced by our government improved quality of education: school education minister Chandigarh, (Gurpreet) : Punjab school education minister Mr. Vijay Inder Singla, on Friday, said that to commemorate and laud the contribution of the freedom fighters, martyrs and renowned personalities, the state government has named five government schools after the names of such martyrs. Mr. Singla said that apart from implementing the name changing policy in a transparent manner, the state government under the visionary leadership of Chief Minister Captain Amarinder Singh has also been ensuring improvement in the quality of the school education. The cabinet minister said that results of the reforms introduced by their government have shown positive results which were visible on the record as enrolment and results have been improved incredibly. He added all the policies and reforms were being implemented on a merit basis which formed the base of the transformation of the school education sector. He said that before issuing the notification, the education department has concluded the due process of the verification and sought clearances from the concerned departments. Mr. Vijay Inder Singla said that Government Senior Secondary School Sekhu in Bathinda district has been named as Shaheed Labh Singh Government Senior Secondary School; in SAS Nagar district, Government High School Dharamgarh has been named as Shaheed Sepoy Gurpreet Singh Government Senior Secondary School and Government Middle School Chakk Bhaike in district Mansa has been named as Shaheed Hawaldaar Sukhwinder Singh Government Middle School Chakk Bhaike. The cabinet minister informed that a government senior secondary school in Faridkot district has been named after a freedom fighter belonging to Rori Kapura village and now the school will be known as Freedom Fighter Jangir Singh Government Senior Secondary School Rori Kapura. He added another school in Jalandhar district has also been named after renowned politician Comrade Harkrishan Singh Surjit and the school in Bundala village will now be known as Comrade Harkrishan Singh Surjit Government Senior Secondary School Bundala.

  • आईएएस अधिकारी संजय पोपली के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चाँदी, चार आईफोन बरामद

    आईएएस अधिकारी संजय पोपली के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चाँदी, चार आईफोन बरामद भृष्टाचार के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय पोपली की गिरफ़्तारी के चार दिन बाद विजीलैंस ब्यूरो ने सैक्टर 11, चंडीगढ़ में उसके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चाँदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड फ़ोन और दो सैमसंग समार्टवॉच बरामद की हैं। 12 किलोग्राम सोने में 9 सोने की ईंटें ( हरेक 1 किलोग्राम), 49 सोने के बिस्कुट और 12 सोने के सिक्के शामिल हैं, जबकि 3 किलो चाँदी में 3 चाँदी की ईंटें ( हरेक 1 किलोग्राम) और 18 चाँदी के सिक्के ( हरेक 10 ग्राम) शामिल हैं। आईएएस अधिकारी संजय पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के लिए टैंडरों को मंज़ूरी देने के लिए 7 लाख रुपए की रिश्वत के तौर पर 1 फीसदी कमीशन की माँग करने के दोष में 20 जून को गिरफ़्तार किया गया था। उसके साथी जिसकी पहचान सन्दीप वॉट्स के रूप में हुई है, को भी जालंधर से गिरफ़्तार किया गया था। विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संजय पोपली के बयानों के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की और घर के स्टोर रूम में छिपाकर रखा सोना, चाँदी और मोबाइल फ़ोन बरामद किए।

  • उदयनिधि स्टालियन के बयान पर भड़के चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ता

    उदयनिधि स्टालियन के बयान पर भड़के चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ता तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के हिंदू धर्म को लेकर दिये गये अपमानजनक बयान और कांग्रेसी नेताओं मयंक ठाकरे, के अलागिरी द्वारा उसके किए समर्थन के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के अगवाई में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आज एक विरोध मार्च का आयोजन किया। मार्च भाजपा प्रदेश कार्यालय सेक्टर 33 से शुरू होकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सेक्टर 35 पर समाप्त होना था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी का हवाला देते हुए इसे सेक्टर 34 आकाशवाणी के बाहर ही रोक लिया गया और वहीं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप "दशानंद @आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का पुतला जलाया और धर्म विरोधी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी की । प्रदेश अध्यक्ष अरुण सुद ने कड़ी चेतावनी देते हुए दशानंद आई एन डी आई ए गठबंधन को सनातन धर्म विरोधी बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म के विरुद्ध रही है, इस से पहले अनेक आक्रमणकारियों ने सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन सब नाकामयाब रहे, ऐसे ही यह इं.डि.या एलायंस भी सनातन धर्म को समाप्त करने में सफल नहीं होगा । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने भी जमकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा के भाजपा, कांग्रेस को लोगों को धर्म के नाम पर बांट कर वोट बटोरने की राजनीति सफल नहीं होने देगी। भट्टी ने कहा के वह जल्दी ही उदयनिधि के खिलाफ प्रदेश भाजपा की तरफ से पुलिस कंप्लेंट फाइल करेंगे।

  • आपदा की स्थिति होने पर मैं हूं! कहने वाले एनसीसी, पुलिस और स्काउट्स कैंडिडेट्स ही है

    आपदा की स्थिति होने पर मैं हूं! कहने वाले एनसीसी, पुलिस और स्काउट्स कैंडिडेट्स ही है चंडीगढ़ (अदिति) हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति होने पर मैं हूं! कहने वाले एनसीसी, पुलिस और स्काउट्स कैंडिडेट्स ही है, जोकि लोगों की हर संभव सहायता करते हैं। राज्यपाल ने आज यहां हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा के सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि स्काउट्स ने हमेशा विपत्ति के समय में लोगों की मदद करके ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के अपने स्लोगन को चरितार्थ किया है। राज्यपाल ने आज राज्य के सभी जिलों के 47 स्काउट्स को सम्मानित किया। इन्होंने गत 2 वर्षों के दौरान स्वच्छता, रक्तदान, आजादी का अमृत महोत्सव, कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि स्काउट्स द्वारा कोरोना काल में 10 हजार वोलिंटियर तैयार करने का उत्साहवर्धक कार्य किया गया। इतना ही नही आपने इन्हें प्रशिक्षित कर आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर तैनात भी किया है और वे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी आपदा में काम करने का स्वभाव ही लोगों की सेवा करना है। इस से देश का स्तर बढ़ेगा और लोगों में स्वेच्छा से काम करने की रूचि उत्पन्न होगी जो कि समाज के लिए हितकर रहेगी। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत तीन वर्षों के दौरान स्काउट्स ने मानवता की सेवा की है और कोरोना काल में मरीजों को बीमारियों से बचाने के लिए कड़ी मेहनत की। स्काउट्स ने अपनी अधिकतम परिश्रम और लोगों को कम से कम असुविधा होने के लिए कोरोना काल में दवाईंया, ऑक्सीजन सिलेन्डर, मास्क व अन्य समाग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग किया। जो कि सराहनीय है। इसी के परिणामस्वरूप हमारे देश में अमेरिका जैसे विकसित देश की तुलना में मृत्यु दर बहुत कम रही। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाईड्स, हरियाणा के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि स्काउट्स ने थोड़े से समय के दौरान 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया और कोरोना काल में सभी गांव में जाकर मरीजों की सहायता की। हरियाणा स्काउट्स के महासचिव नवीन ने भी राज्यपाल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्काउट्स के पदाधिकारियों ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को हनुमान की गदा, मोमेन्टों तथा एक शॉल भेंट किया।

  • Renowned JK Para Cricketer Amir becomes Brand Ambassador of Chandigarh Based Aryans Group of Colleges

    Renowned JK Para Cricketer Amir becomes Brand Ambassador of Chandigarh Based Aryans Group of Colleges Mohali : Renowned JK Para Cricketer Amir Hussain Lone, Captain, JK Para Cricket team became the Brand Ambassador of Chandigarh Based Aryans Group of Colleges. Amir is in lime light because of his friendship with God of Cricket Sachin Tendulkar. Not only this, the richest Indian business house Adani Group has also tweeted and appreciated the hard work & dedication of Amir for Cricket. While addressing a press conference in Chandigarh Press Club today, Chairman, Aryans Group of Colleges, Dr. Anshu Kataria said that he is the biggest motivation for the youth of India. We have been in touch with him for the last few years, and finally, we have decided to appoint him as Brand Ambassador of Aryans Group. Amir while thanking Dr. Anshu Kataria said that since last decade he was aware of Aryans Group of Colleges while going through many media platforms. He said he feels happy that many students of his area Anantnag, JK are studying here at Aryans in various courses. I felt elated when Aryans Group offered me to be a brand ambassador. It is my pleasure now that I will be connected with JK youth outside Kashmir, too. Amir added that yesterday I visited Aryans Campus and I was happy to see Jk students studying in Engineering, Nursing, Law, Pharmacy, Paramedical, Physiotherapy, Management, Education, Management in 20 acres lush green campus. I was happy to know that they are not only doing good in academics but in Innovations, cultural, sports, etc. too. Amir said that he feels proud that innovations done by Aryans students including “Aryans Solar Boat” that can run through solar energy, “Aryans Android App” to make campuses paper free, “Aryans Save Kashmir App” for the rescue operation at the time of floods in Kashmir, “Aryans Life Saving Glove” to provide timely assistance to the people prone to the risk of cardiac disease, “Aryans Safety Helmet” to provide timely first aid at construction/ mining/ industrial sites, “eMunshi- Advocate Diary” Android App for important Court Date, “Aryans Shikara App” to book online Shikara at Dal Lake, “Aryans Ramadan App” to set the alarm for Sehar time and Iftar time etc were launched and applauded at various Government Levels and gained interest of many people. Dr. Anshu Kataria said that Aryans Group was established in 2007, running 8 different colleges situated behind Chitkara University, Near Rajpura on Chandigarh patiala highway Since last 17 years group is delivering education in Chandigarh region and offering various courses including Engineering, Law, Nursing, Pharmacy, Paramedical, Physiotherapy, Management, Education etc. It is to be mentioned God of Cricket, Sachin Tendulkar has invited Amir Hussain to play first ball of Indian Street Premier League (ISPL) & also introduced him with many bollywood stars. Virat Kohli, Harbhajan Singh, Navjot Sidhu, Ashish Chopra, Ajay Jadeja have also appreciated his passion for cricket on their social media platforms. The cricketer has a unique playing style. He bowls using his legs and bats using his shoulder and neck. Born in 1990 in the village of Bijbehara, Jammu and Kashmir, Amir faced a life-altering event at the tender age of eight. While playing at his father's sawmill, he was involved in a horrific accident that resulted in the loss of both his arms. However, this devastating setback did not deter Amir's spirit or his love for cricket.

bottom of page